जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को गोलियों से भूना

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को गोलियों से भूना

गोरखपुर। जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव की लडने की तैयारी कर रहे युवक को गगहा-गजपुर मोड़ पर स्थित इंटर कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवारजनों में हा-हाकार मच गया। युवक की हत्या के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। हत्या की इस वारदात को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

जनपद के गगहा निवासी कन्हैयालाल का पुत्र रितेश मौर्य वार्ड नंबर 21 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लडने के लिए इस बार तैयारी कर रहा था। इलाके में जगह-जगह उनके बैनर होर्डिंग लगाए जा रहे थे। बुधवार की देर रात को वह गगहा-गजपुर मोड़ पर स्थित इंटर कॉलेज के पास एक टीन शैड में बैठकर लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने रितेश के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और फरार हो गए।

गोली मारने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिवारजन रितेश को तुरंत ही जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रितेश को कई गोलियां मारी है। सिर में गोली लगने से रितेश की मौत होना बताई जा रही है। रितेश मौर्य की हत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। रितेश मौर्य ने पिछली बार भी जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में काफी कम वोट से रितेश की हार हुई थी।

इस बार के चुनाव में रितेश की जीत पक्की मानी जा रही थी। हत्या की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है। मौत का शिकार हुए रितेश मौर्य दो बच्चों के पिता थे। उसकी बड़ी बेटी 10 साल की है, जबकि छोटा बेटा 8 साल का है। दो भाइयों में सबसे बड़े रितेश के पिता कन्हैया की गगहा में बीज भंडार की दुकान है। छोटा भाई गुड्डू पिता के साथ दुकान पर बैठता है। रितेश का राजनीति में शुरू से ही रूझान था। इसलिए वह लंबे समय से राजनीति में ही सक्रिय था।

epmty
epmty
Top