पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद- की आत्महत्या

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में शनिवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद व मारपीट के बाद पत्नी के मायके चले के बाद रविवार को दिन में युवक ने पंखे के सहारे फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां कहा कि थाना क्षेत्र के गांव रठगांव निवासी कुलदीप शुक्ला का शनिवार को अपनी पत्नी रश्मि के साथ विवाद हुआ था उसके बाद वह मायके चली गई। आज दिन में करीब एक बजे कुलदीप का शव अपने मकान के कमरे में पंखा से फंदे के सहारे मिलने पर परिजनों में कोहराम व हड़कंप मच गया।
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक की पत्नी को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । गांव के लोगों ने बताया कि कुलदीप नशे का आदी था जिस कारण उसका पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। कल भी नशा करने के कारण कुलदीप व उसकी पत्नी के बीच विवाद व मारपीट भी हुई थी। मृतक के दो बच्चे हैं 1 बच्ची पांच और बेटा चार साल का है।
वार्ता