दो पक्षों में विवाद, फायरिंग व मारपीट में चार घायल

दो पक्षों में विवाद, फायरिंग व मारपीट में चार घायल

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के दोघट इलाके में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद फायरिंग और मारपीट में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने घटनास्थल से लौटने के बाद बताया कि दोघट क्षेत्र के सरौरा गांव में बुधवार सुबह अमित और उसके चचेरे भाई मोनू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। बात बढ़ने ने अमित ने मोनू पर फायर कर उसे घायल कर दिया। माेनू के घायल होने के बाद उसके परिजनों ने अमित, उसकी पत्नी सोनम और मां अनिता पर लाठी डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के बाद उनके अलावा, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र, सीओ बड़ौत आलोक कुमार, इंस्पेक्टर बड़ौत अजय शर्मा, इंस्पेक्टर बिनौली देवेश कुमार, इंस्पेक्टर दोघट दिनेश कुमार चिकारा, इंस्पेक्टर रमाला शिवप्रकाश व थानाध्यक्ष छपरौली हेमेंद्र बालियान पुलिस बल एवं पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top