कारोबारी के हुई 40 लाख रुपये की चोरी का खुलासा- मुठभेड़ में आरोपी अरेस्ट

कारोबारी के हुई 40 लाख रुपये की चोरी का खुलासा- मुठभेड़ में आरोपी अरेस्ट

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में जनपद में दो दिन पहले एक कारोबारी के घर से 40 लाख रुपये की चोरी के मामले में वांछित बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नेपाल के रहने वाले दोनों बदमाश नेपाल भागने की फिराक में थे, तभी अंबाला रोड पर दोपहर बाद सरसावा थाना क्षेत्र में पुलिस ने इनके साथ मुठभेड़ में तीन बदमाशों, नयन बहादुर, मोहन और गणेश को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये थे। उन्होंने बताया कि इनका एक अन्य साथी अमर बहादुर और एक अज्ञात फरार हो गए। उन्होंने बताया कि कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में सोमवार की रात को कपड़े के बड़े कारोबारी दुर्गेश ग्रोवर के घर में उनके घरेलू नौकर अमर बहादुर नेपाली ने अपने कुछ साथियों के साथ करीब 40 लाख रूपये की चोरी कर फरार हो गए थे। ग्रोवर ने इस नेपाली नौकर को एक महीने पहले ही रखा था। उन्होंने नौकर का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था।

तोमर ने बताया कि शहर में कुछ नेपालियों का गिरोह सक्रिय है जो घरेलू सहायक के रूप में स्थानीय लोगों के यहां नौकरी करते हैं। कुछ समय बाद मौका पाकर ये लोग चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि अमर बहादुर ने भी चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया था जब ग्रोवर परिवार अपने किसी रिश्तेदार के यहां पानीपत गया हुआ था। उन्होने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच में अमर बहादुर और उसके चार-पांच अन्य साथियों की चोरी करते पाया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद पकड़े गये बदमाशों के पास से एक लाख रुपये, चोरी करने के औजार, दो देसी पिस्टल और कारतूस आदि बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का मुख्य अभियुक्त अमर बहादुर नेपाली पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है। पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि ग्रोवर के यहां हुयी चोरी की अधिकांश रकम अमर के पास ही है।

epmty
epmty
Top