चोरी की घटना का खुलासा- जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्य अरेस्ट- माल बरामद

चोरी की घटना का खुलासा- जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्य अरेस्ट- माल बरामद

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय जहरखुरानी गिरोह के 02 शातिर अभियुक्तों को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से ई-रिक्शा, अवैध नशीली गोलियाँ व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद रते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय जहरखुरानी गिरोह के 02 सदस्यों को रूडकी रोड पीर की मजार के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा, अवैध नशीली 180 गोलियां व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम जुगराज उर्फ पप्पू पुत्र रामरतन निवासी गली नं 02 सेबानगर नन्दग्राम, गाजियाबाद, ललित कुमार उर्फ बब्लू पुत्र पूरन निवासी एफ 257 सैक्टर-12 प्रताप विहार थाना विजयनगर, गाजियाबाद है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ज्ञात हो कि दिनांक-23.06.23 को वादी वीरपाल सिंह पुत्र पुन्ना सिंह निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी को नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक्स मे मिलाकर पिलाया गया एवं वादी का ई-रिक्शा रजि0न0-यूपी 12बीटी 4621, 1000 रुपये व मोबाईल फोन चोरी कर लिया गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 26.06.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम अपनी अजीविका चलाने के लिये जहरखुरानी कर लोगो से सामान चोरी करते है। अभियुक्तगण सडक पर आने जाने वाले ई-रिक्शा चालकों के रिक्शे में सवारी बनकर बैठते है और घोखे से उन्हें नशीला पदार्थ खाने या पीने की वस्तु में मिलाकर देते हैं जिससे ई-रिक्शा चालक बेहोश हो जाते हैं तथा हम लोग उनके ई-रिक्शा व अन्य सामान की चोरी कर ले जाते है। चोरी किये गये ई-रिक्शा व अन्य सामान को चलते फिरते लोगों व कबाडियों को बेच कर आर्थिक लाभ कमाते है। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल गौरव सिन्धू, अनिल कुमार, कांस्टेबल कपिल कुमार, सचिन कुमार, रोहित कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top