अफसर बनकर जानकारी प्राप्त करते हुए नगदी उड़ाने वाले गैंग का खुलासा

अफसर बनकर जानकारी प्राप्त करते हुए नगदी उड़ाने वाले गैंग का खुलासा

हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस की साइबर सेल टीम ने अफसर बनकर क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल करने के बाद उनके खाते से रुपए उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से केवल 7000 रुपए की नगदी, तीन आईफोन समेत आधा दर्जन मोबाइल तथा एक लग्जरी कार एवं एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया गया है कि हापुड़ के रहने वाले संदेश कुमार को कॉल करके कुछ लोगों द्वारा उसके क्रेडिट कार्ड पर गिफ्ट वाउचर एवं बोनस देने की बात बताते हुए उससे क्रेडिट कार्ड संबंधी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ली थी। इसके बाद साइबर ठगों ने उसके क्रेडिट कार्ड से 9999 की पेमेंट फ्लिपकार्ट के वाउचर खरीद कर उससे सामान ऑर्डर करके फर्जी पते पर मंगा लिया था। पीड़ित द्वारा इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई थी।


पुलिस उसी समय से साइबर ठगों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस की साइबर सेल को बदमाशों के राजधानी दिल्ली में होने का पता चला। राजधानी पहुंची साइबर सेल टीम ने इनाया माल पंजाबी बाग में दबिश देते हुए साहिल उर्फ दर्पण पुत्र देवेंद्र निवासी रोहिणी सेक्टर तीन थाना साउथ रोहिणी, प्रशांत सिंगला पुत्र राकेश सिंगला निवासी बुद्ध विहार थाना विजय विहार रोहिणी दिल्ली, दीपक पुत्र उमाकांत गिरी निवासी थाना विजय विहार जिला रोहिणी दिल्ली, शिवम पुत्र उमाकांत गिरी निवासी थाना विजय विहार जिला रोहिणी दिल्ली, विवेक पुत्र पवन कुमार निवासी बुद्ध विहार थाना विजय विहार रोहिणी दिल्ली तथा दीपांशु पुत्र अमन कुमार निवासी बुद्ध विहार विजय नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया।

इन आधा दर्जन साइबर ठगों के पास से 7000 रुपए की नकदी के अलावा आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लग्जरी कार हुंडई भी बरामद और एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक विनीत मलिक, थाना बाबूगढ़ उपनिरीक्षक अजब सिंह एवं उप निरीक्षक पिंटू सिंह, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल जसवंत कुमार, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल ताजुद्दीन, चालक विजय कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार, का. दीपक सिंह की साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए पीठ थपथपाई है।

epmty
epmty
Top