मुनीम से हुई कैश लूट की घटना का खुलासा- 2 लुटेरे गिरफ्तार

मुनीम से हुई कैश लूट की घटना का खुलासा- 2 लुटेरे गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस तथा एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत गल्ला मंडी मुनीम से हुई कैश लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटे हुए 50 हजार रूपये नगद तथा एक नई अपाचे मोटरसाईकिल, अवैध असलहा, चैक बुक समेत 3 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।



गौरतलब है कि दिनांक 16 जून 2021 को गल्ला मण्डी सिकन्द्राराऊ में मुनीम अशोक कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी इकबालपुर थाना सिकन्द्राराऊ से अपाचे मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा बैंक से रुपये निकालकर गल्ला मण्डी वापस आते समय उनको मोटरसाईकिल पर लात मारकर गिरा दिया तथा मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखे 1.20 लाख रुपये कैश लूट लेने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी मुनीम अशोक कुमार उपरोक्त द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर मुकदमा अपराध संख्या 256/2021 धारा 392 आईपीसी अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था।

उक्त घटना के शीघ्र सफलतापूर्वक अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में टीमाों का गठन किया गया था। टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसके क्रम में कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त दिनांक 22.06.2021 को एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गल्ला मंडी में सुभाष एण्ड कम्पनी के मुनीम से हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 50 हजार रूपये नगद (लूटे हुए) व एक नयी अपाचे मोटरसाईकिल रंग नीला (लूट हुये रूपयों से खरीदी गई), एक तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस, चैक बुक व 3 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अपराधियों का नाम अमन कुमार पुत्र कृष्ण प्रसाद निवासी हुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, नितेश कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी कड़िया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश है। पुलिस ने गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बंध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर जुर्म से इकबाल करते हुए बताया कि हमारा कई सदस्यों का गिरोह है। जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल है। हम लोग भिन्न-भिन्न जनपदों में जाकर शादी विवाह में या बैंकों के आसपास सक्रिय रहते है। इसके बाद बच्चों व महिलाआों की मदद से शादी से रुपये अथवा गहनाों का बैग चुरा लेते थे। बैंकों के आसपास भी जो व्यक्ति बैंक से रुपए निकालता है उन पर निगरानी कर छोटे बच्चे की ओर इशारा कर उसके बैग अथवा मोटरसाइकिल की डिग्गी से रुपए रखने पर उससे चोरी करा ले जाने जैसा अपराध करते रहते हैं। मौका लगने पर बलपूर्वक भी पैसे छीन लेते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त गणो ने बताया कि ठीक इसी तरह दिनांक 16.06.2021 को हमारे द्वारा भारतीय स्टेट बैंक सिकन्द्राराऊ में कैश निकालने वाले लोगो पर नजर रखकर उक्त व्यक्ति को चिन्हित किया गया था । जिसके उपरान्त हम लोगो ने चोरी व टप्पेबाजी करने की कोशिश की, जब हमको चोरी, टप्पेबाजी का मौका नहीं लगा तो हम लोगों ने उक्त व्यक्ति का पीछा करके मौका पाकर सुनसान जगह पर मोटरसाईकिल से गिरा कर लूट की घटना को अंजाम देकर रुपये छीन लिये थे । इनके द्वारा विभिन्न जनपदों मथुरा , आगरा , बुलंदशहर , अलीगढ़, मैनपुरी आदि में उपरोक्त तरह की घटना करना बताया गया है जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इनके अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि हम लोगांे द्वारा थाना जलेसर जनपद एटा क्षेत्र में पुनः ऐसी घटना कारित करने का प्रयास किया जा रहा था । जिसके लिये इन लोगो ने थाना जलेसर एटा क्षेत्र में एक बैंक में रैकी कर पूरी योजना भी बना ली थी परन्तु हाथरस पुलिस की त्वरित कार्यवाही से इन लोगो को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है । जिससे इन लोगो द्वारा जनपद एटा में घटना को अंजाम नही दिया जा सका है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिकमन्द्राराऊ उपनिरीक्षक सोबरन सिंह, एसओजी प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा, थाना सिकन्द्राराऊ के उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार, कांस्टेबल शहादत अली, एसओजी टीम से हैड कांस्टेबल शीलेश कुमार, कांस्टेबल सचिन शर्मा, चेतन राजौरा, सोनवीर, जोगेन्द्र कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top