योगीराज में माफियाओं पर आफत - 2000 करोड से ज्यादा की संपत्ति हुई ज़ब्त

योगीराज में माफियाओं पर आफत -  2000 करोड से ज्यादा की संपत्ति हुई ज़ब्त

लखनऊ। मार्च 2017 में योगी सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का संदेश पुलिस को दिया था। उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बिगुल बजा दिया था।

राजधानी लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के रूप में आईपीएस अफसर आनंद कुमार तो मेरठ जोन में एडीजी जोन का जिम्मा संभालने वाले प्रशांत कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू कर दिया था।

योगी सरकार के कार्यकाल में 160 बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं जबकि हजारों बदमाश जेल की सलाखों के पीछे बंद है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने का अभियान चलाया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़े-बड़े माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए उनकी संपत्ति को जब्त करने के साथ-साथ अवैध रूप से निर्माण की गई बिल्डिंगों को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर हो चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी पुलिस ने 2000 करोड से भी ज्यादा की संपत्ति अब तक जब्त कर ली है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त कार्यशैली के चलते यूपी पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ सख्त बयान चलाया हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के चिन्हित एवं विभिन्न प्रकार के माफिया एवं उनके गैंग के सदस्यों , सहयोगियों के द्वारा अवैध कृत्य से अर्जित की गई संपत्तियों के जब्तीकरण के साथ-साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है। यूपी पुलिस ने 25 चिन्हित माफियाओं की संपत्तियों, जिनका अनुमानित मूल्य 879,96,02,512 तथा अन्य 8 माफियाओं की संपत्ति जिनका अनुमानित मूल्य 42,33,93,446 रुपये है।


इसके अलावा विभिन्न प्रकार के माफियाओं जिनमें अपराधिक माफिया, भू माफिया, खनन माफिया, वन माफिया , शराब माफिया, शिक्षा माफिया, गौ तस्कर माफिया सहित अन्य माफियाओं से 1223,15,28,158 रुपये के अनुमानित मूल्य की संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा सीएए प्रदर्शन के दौरान क्षतिग्रस्त संपत्ति की रिकवरी जिसका अनुमानित मूल्य 22,37, 851 वसूला गया है। कुल मिलाकर योगी सरकार के कार्यकाल में 30 अप्रैल 2022 तक यूपी पुलिस ने 2145 करोड़ 67 लाख 61 हजार 967 रुपए की संपत्ति भू माफियाओं से जब्त एंव ध्वस्त करते हुए कब्जा किया है।


यूपी पुलिस की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है।

epmty
epmty
Top