DIG ने किया पैदल भ्रमण- अधिकारियों को दिये विशेष टिप्स

DIG ने किया पैदल भ्रमण- अधिकारियों को दिये विशेष टिप्स

शामली। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने आज कैराना पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये और जो भी चुनाव में हिंसा कर सकते हैं, ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पैदल भ्रमण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल आज कैराना कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने कैराना सर्किल के अंतर्गत आने वाले कांधला, झिंझाना व कैराना थाने द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की। डीआईजी ने धारा 107/116 व 116 (3)/117 में पाबंद कराये गये व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि किये जाने, असलाहों के लाईसेंसी शस्त्र जमा किये जाने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला बदर अपराधियों व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। डीआईजी ने ऐसे सभी तत्वों, जिनके द्वारा चुनावों में हिंसा फैलाई जा सकती है अथवा शान्ति व्यवस्था प्रभावित की जा सकती है, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर में निरूद्ध करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी गांवों में जाकर अधिक से अधिक बैठक करें और लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए कहे। एसपी सुकीर्ति माधव ने कहा कि सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जायेगा और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक शामली, क्षेत्राधिकारी कैराना एवं तीनों थाना प्रभारी मौजूद रहे। समीक्षा के बाद डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने एसपी सुकीर्ति माधव कस्बा कैराना में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने होली एवं शब-ए-बारात त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए क्या तैयार की गई है, की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान उन्होंने कांधला तिराहा, पालिका मार्केट मैन बाजार, किला गेट, चौकी किला गेट पर त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डीआईजी ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती के साथ कराया जाये।

उन्होंने कहा कि बाजार में सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। जहां पर होलिका दहन किया जाना है और मिश्रित आबादी है, वहां पर विशेष रूप से पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि दुल्हैंडी पर कोई भी व्यक्ति किसी के ऊपर अनावश्यक रूप से रंग न डालें, इस ओर भी पुलिस ध्यान आकृष्ट करें। डीआईजी ने कहा कि छोटी-छोटी सूचनाओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाये। शब-ए-बारात पर मुस्लिम समुदाय के लोग देर रात्रि तक कब्रिस्तान में दुआओं के लिए रहते हैं। इसलिए उक्त सभी स्थानों पर समय से ड्यूटी सुनिश्चित की जाये।

epmty
epmty
Top