DIG ने सादे कपड़ों में 70 KM साइकिल चलाकर परखी कांवड यात्रा मार्ग की व्यवस्था

DIG ने सादे कपड़ों में 70 KM साइकिल चलाकर परखी कांवड यात्रा मार्ग की व्यवस्था
  • whatsapp
  • Telegram

अमरोहा। श्रावण मास कांवड़ यात्रा पर किसी भी आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर सजग, सतर्क और सार्थक रणनीति के तहत किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात को परखने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) मुनिराज ने रविवार को 70 किमी दूरी की यात्रा साइकिल से की ‌।

मुरादाबाद मंडल मुख्यालय से साइकिल पर सवार होकर स्थलीय निरीक्षण को निकले डीआईजी मुनिराज जी ने नेशनल हाईवे-09 समेत अन्य कई कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया और कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के संबंध में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कांवड़ यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो इसके लिए मुरादाबाद मंडल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के लिए जैसे ही डीआईजीे साइकिल पर सवार होकर भ्रमण के लिए निकले तो सुरक्षा कर्मी हरकत में आ गए।

डीआईजी ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर मुरादाबाद से जोया गज़रौला (अमरोहा) होते हुए हापुड़ जनपद की सीमा गढ़गंगा-बृजघाट पहुंच कर कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस पिकेट को दिशा-निर्देश दिए। ख़ुफ़िया सूत्रों की मानें तो श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर पश्चिम उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है। मुजफ्फरनगर में जहां बख़्तरबंद गाड़ियों में एटीएस कमांडो फोर्स के प्रशिक्षित जवान तैनात किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर कांवड़िए वेष में ख़ुफ़िया पुलिस के जवान स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।

गौरतलब है कि तीर्थनगरी गढ़गंगा-बृजघाट से बरेली, रामपुर,मुरादाबाद,संभल , बदायूं समेत अमरोहा जनपदों के दूरदराज ग्रामीण इलाकों के शिवभक्त भारी संख्या में जल लेने आते हैं। 29 जुलाई को श्रावण मास का दूसरा सोमवार है, जिससे नेशनल हाईवे-09 पर कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि होने की वज़ह से अमरोहा जनपद सीमा क्षेत्र के चिन्हित तीस स्थानों पर तैनात पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

कांवड़िए हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-09 से गुजरते हुए शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। डीआईजी मुनिराज जी ने रविवार को कांवड़ियों के साथ साथ यातायात व्यवस्था का भी जायज़ा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शिवभक्तों की संख्या में वृद्धि होने की स्थिति में नेशनल हाईवे-09 पर जीरो ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। कांवड़ यात्रा के दौरान सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

दूसरी ओर बदायूं (वाया गजरौला, मंडी धनौरा,चांदपुर, हरिद्वार) देहरादून स्टेट हाईवे-51 पर बदायूं,बुलंदशहर, हापुड़ समेत आसपास के भारी संख्या मे शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर बिजनौर जनपद की सीमा से मंडी धनौरा (अमरोहा) होकर गंतव्य तक पहुंचते हैं। उक्त कांवड़ मार्ग पर भी जगह-जगह अमरोहा जनपद पुलिस की तैनाती की गई है। गंगाजल लेकर वापस लौटते कांवड़ियों के लिए पेयजल,प्रकाश व्यवस्था साथ ही जगह-जगह भंडारे और उनके विश्राम की व्यवस्था की गई हैं।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top