धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम को मिली धमकी- तेरहवीं की कर लो तैयारी

धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम को मिली धमकी- तेरहवीं की कर लो तैयारी

नई दिल्ली। चमत्कार को लेकर सुर्खियों में आए कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अब जान से मारने की धमकी दी गई है। भाई के फोन पर दी गई धमकी में कहा गया है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तुम अपनी तेरहवीं का अभी से ही इंतजाम कर लो। फोन के माध्यम से मिली इस धमकी के बाद छतरपुर के बमीठा थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ा निवासी लोकेश गर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है की 22 जनवरी की रात तकरीबन 9:15 बजे उसके पास आई फोन कॉल में उनके भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने उसे धीरेंद्र शास्त्री से बात कराने के लिए कहा है।

जब लोकेश गर्ग ने कहा कि वह धीरेंद्र शास्त्री से बात नहीं करा सकता है तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तेरहवीं की तैयारियां शुरू कर दो। फोन करने वाले व्यक्ति ने कॉल डिस्कनेक्ट करने से पहले अपना नाम अमर सिंह बताया।

पुलिस ने लोकेश गर्ग की तहरीर पर आईपीसी की धारा 506 एवं 507 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्धि पा चुके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं और तकरीबन 1 सप्ताह से वह छत्तीसगढ़ के रायपुर में कथा कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top