बोले DG प्रशांत- बहन बेटियों से बदसलूकी करने वालों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक विशेष एवं कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एनकाउंटर्स पर बोलते हुए अपराधियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पुलिस हो या आम आदमी, कानून को हाथ में लेंगे तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
डीजी विशेष लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एनकाउंटर्स पर बोलते हुए कहा किएनकाउंटर कभी भी सरकार की पॉलिसी नहीं रही, जब भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो जाते हैं कि गिरफ्तारी के दौरान या बाद में पुलिस पर हमला करके भागने की प्रयास करते हैं तब आवश्यक बल इस्तेमाल करके उन्हें कंट्रोल किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बहन बेटियों से बदसलू की करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों पर, असलाह छीनकर भागने वालों पर बदमाशों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस आत्मरक्षा में ही गोली चलाती है। उन्होंने शाहजहांपुर में घर में घुसकर की गई प्रोफेसर आलोक की हत्या का देते हुए कहा कि प्रोफेसर की हत्या करने वाला भी मारा गया है। वहीं उन्होंने पुलिस वालों को भी अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पुलिस कर्मी कानून हाथ में लेंगे तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।