मिलाई पर आए व्यक्ति से चरस जैसा पदार्थ मिलने की DG जेल ने कराई जांच

मिलाई पर आए व्यक्ति से चरस जैसा पदार्थ मिलने की DG जेल ने कराई जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जेल में बंदी के साथ मिलाई करने के लिए आए व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान चरस जैसा पदार्थ मिलने के मामले की डीजी जेल द्वारा जांच आरंभ कराई गई है।उप निरीक्षक कारागार बरेली क्षेत्र को इस जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

मंगलवार को डीजी जेल आनंद कुमार की ओर से उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जेल में इसी साल की 1 फरवरी को एक बंदी से मुलाकात करने के लिए आए व्यक्ति के पास से कारागार कर्मियों द्वारा तलाशी लिए जाने के दौरान चरस जैसा पदार्थ मिलने बाद उसे कार्यवाही हेतु उसे पुलिस को सौंपे जाने पर हो रहे विवाद को लेकर जांच शुरू कराई गई है।

डीजी जेल आनंद कुमार की ओर से इस मामले की जांच का जिम्मा उपमहानिरीक्षक कारागार बरेली परिक्षेत्र आएन पांडे को सौंपा गया है। डीजी जेल की ओर से यह जांच मीडिया के माध्यम से मिल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए आरंभ कराई गई है।

चरस जैसा पदार्थ मिलने की घटना की जांच तथा इसकी रिपोर्ट शीघ्र से शीघ्र देने के लिए उप निरीक्षक कारागार बरेली परिक्षेत्र आरएन पांडे को डीजी जेल द्वारा निर्देशित किया गया है।

epmty
epmty
Top