दो गनर होने के बावजूद सपा एमएलए को मिली धमकी- दी ऐसी हिदायत

दो गनर होने के बावजूद सपा एमएलए को मिली धमकी- दी ऐसी हिदायत

मेरठ। समाजवादी पार्टी के विधायक को फोन कॉल करके सावधान रहने की हिदायत दी गई है। फोन करने वाले ने एमएलए से कहा है कि वह हिफाजत के साथ रहे और अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें। क्योंकि भाजपा ने जो लोग बुला रखे हैं वह हरियाणा के रहने वाले हैं।

मेरठ शहर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधायक बने महानगर के नौचंदी निवासी रफीक अंसारी को एक व्यक्ति ने फोन कॉल करके हिफाजत के साथ रहने की हिदायत दी है। सपा एमएलए को कॉल करके धमकी देने वाले ने अपना नाम सही तरह से नहीं बताया है। बार-बार नाम बदलकर की गई फोन कॉल में एमएलए को आगाह करते हुए बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी में तकरीबन आधा दर्जन लोग बुलाए हैं। इसलिए मैं तुम्हें सावधान करते हुए कह रहा हूं कि अब तुम हिफाजत के साथ रहना और अपनी सुरक्षा पर पूरी तरह से ध्यान देना।

धमकी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण से मुलाकात कर इस बाबत जानकारी दी। एसएसपी ने सपा एमएलए को बताया है कि इस बाबत पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं जो आरोपी को दबोचने के लिए उसकी तलाश कर रही हैं।

epmty
epmty
Top