दिल्ली का बदमाश मेरठ में मुठभेड़ के दौरान हुआ ढेर - 50000 का था इनाम

दिल्ली का बदमाश मेरठ में मुठभेड़ के दौरान हुआ ढेर - 50000 का था इनाम

मेरठ । दिल्ली में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हासिम बाबा गैंग के शूटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश में मार गिराया है। इस बदमाश पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी था।

गौरतलब है कि दिवाली पर दिल्ली के शाहदरा इलाके में चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने में हाशिम बाबा गैंग के अनिल उर्फ सोनू मटके का नाम सामने आ गया था। तब से दिल्ली पुलिस लगातार सोनू मटका को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी। बताया जाता है कि जब सोनू मटका पुलिस के हाथ नहीं लगा तो उसे पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था।

बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि हासिम बाबा गैंग का 50 हजार रूपये का इनामी बदमाश सोनू मटका उत्तर प्रदेश के मेरठ में है। इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और स्पेशल टास्क फोर्स ने एक संयुक्त ऑपरेशन के चलते सोनू मटका को मेरठ जिले के टीपी नगर थाना इलाके में घेर लिया। बताया जाता है इस दौरान सोनू मटका और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गोली लगने से 50 हजार रुपए का ईनामी बदमाश सोनू मटका घायल हो गया। उसको इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि कुख्यात सोनू मटका पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लूट तथा हत्या के आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top