बैकफुट पर आई दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए राकेश टिकैत को किया रिहा

बैकफुट पर आई दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए राकेश टिकैत को किया रिहा

नई दिल्ली। राजधानी आ रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को हिरासत में लेकर अपनी पीठ थपथपाने वाली दिल्ली पुलिस किसान नेता को ज्यादा देर तक थाने में बिठाकर नहीं रख सकी है। भाकियू नेता को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बजाय बैकफुट पर आई दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत को रिहा कर दिया है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आयोजित की गई राष्ट्रीय किसान मोर्चा की 75 घंटे की महापंचायत में शामिल होने के बाद अपने लाव लश्कर के साथ राजधानी दिल्ली जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को हिरासत में लेने वाली दिल्ली पुलिस के इरादे जल्द ही पूरी तरह से डांवाडोल हो गए।

भाकियू नेता को हिरासत में लिए जाने के बाद खुद की पीठ थपथपाने वाली दिल्ली ने जब उनके समर्थको व भाकियू कार्यकर्ताओं मंडावली थाने के बाहर सड़क पर ही धरना देकर प्रदर्शन करते हुए देखा तो अन्य किसानों के आने की आशंका उत्पन्न होते ही दिल्ली पुलिस बैकफुट पर आ गई और भारी तामझाम के साथ हिरासत में लिए गए भाकियू नेता राकेश टिकैत को रिहा कर दिया गया।

epmty
epmty
Top