दिल्ली शराब घोटाला- सीएम की बेटी का पूर्व सीए गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाला- सीएम की बेटी का पूर्व सीए गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुए शराब नीति मामले में जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।

राजधानी दिल्ली में शराब नीति मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना के मौजूदा मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू गोरेंटला को गिरफ्तार कर लिया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू गोरेंटला को पॉलिसी के निर्माण और एग्जीक्यूशन में कथित भूमिका निभाने और हैदराबाद स्थित थोक एवं खुदरा लाइसेंस धारियों उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू गोरेंटला को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति के मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा पिछले काफी समय से जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में कई बार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य से पूछताछ कर चुकी है। उधर आम आदमी पार्टी इस मामले में जबरिया घेराबंदी करने के आरोप लगा रही है।

epmty
epmty
Top