दिल्ली शराब नीति घोटाला- आप की बढ़ रही मुश्किलें- एक और गिरफ्तारी

दिल्ली शराब नीति घोटाला- आप की बढ़ रही मुश्किलें- एक और गिरफ्तारी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति मामले की जांच कर रहे परिवर्तन निदेशालय ने एक एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आज हुई दूसरी गिरफ्तारी से अब दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत वेरिएंट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए जोशी के ऊपर गोवा विधानसभा चुनाव के लिए शराब घोटाले में मिली रिश्वत को प्राप्त करने के आरोप लगे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पिछले दिनों दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में इस बात का दावा किया है कि शराब घोटाले से मिली रकम का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी किया है। राजेश जोशी ने कथित रूप से अपनी एडवरटाइजिंग कंपनी के माध्यम से गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा से 30 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे। आज बृहस्पतिवार को हुई गिरफ्तारी से पहले सीबीआई द्वारा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के पूर्व सचिव को गिरफ्तार किया जा चुका है।

epmty
epmty
Top