पेशी पर आए बदमाश की चाचा की हत्या का बदला लेने को ली गई थी जान

पेशी पर आए बदमाश की चाचा की हत्या का बदला लेने को ली गई थी जान

हापुड। भरी कचहरी में दिनदहाड़े मंगलवार को अंजाम दी गई पेशी पर आए बदमाश की हत्या चाचा की मौत का बदला लेने के लिए भतीजे द्वारा अपने साथियों की मदद से अंजाम दी गई थी। पुलिस ने हत्या की इस वारदात के सिलसिले में मुख्य आरोपी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले के खुलासे का दावा किया है। इस मामले में शामिल होना बताये जा रहे अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है इसी सप्ताह के मंगलवार को कचहरी के बाहर हरियाणा से पेशी पर आए बदमाश लाखन की हत्या 9 लोगों द्वारा दिनदहाडे अंजाम दी गई थी। मुख्य आरोपी सचिन ने अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साथियों की मदद से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बदमाश की हत्या के मुख्य आरोपी सचिन उर्फ सच्चे पुत्र देवेंद्र निवासी अनंगपुर थाना सूरजकुंड जनपद फरीदाबाद हरियाणा के अलावा मनीष चंदेला पूर्व मन्ना पुत्र चंद्रपाल निवासी बुढाना थाना खेड़ी पुल जनपद फरीदाबाद हरियाणा, सतेंद्र उर्फ बबलू पुत्र जिले सिंह निवासी अनंगपुर थाना सूरजकुंड जनपद फरीदाबाद हरियाणा तथा अमित उर्फ काले पूर्व एम्मी पुत्र सुरेंद्र निवासी अनंगपुर थाना सूरजकुंड जनपद फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे थाना हापुड़ नगर, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे स्वाट टीम जनपद हापुड़, उपनिरीक्षक धारासिंह थाना हापुड़ नगर, उपनिरीक्षक अजीत सिंह स्वाट टीम हापुड, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार थाना हापुड़, हेड कांस्टेबल रणबीर सिंह थाना हापुड़, हेड कांस्टेबल सचिन त्यागी स्वाट टीम हापुड, हेड कांस्टेबल सोनू बालियान स्वाट टीम हापुड़, हेड कांस्टेबल मोहित शर्मा स्वाट टीम हापुड, हेड कांस्टेबल सचिन चौधरी स्वाट टीम हापुड, हेड कांस्टेबल असलम थाना धौलाना, कांस्टेबल अंकित चौधरी स्वाट टीम हापुड, कांस्टेबल कुलदीप सिंह स्वाट टीम हापुड, कांस्टेबल सुनील कुमार थाना धौलाना हापुड ने इनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन तमंचे, 9 जिंदा कारतूस तथा हत्या की घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक तथा एक ब्रेजा कार बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मनीष चंदेला उर्फ मुन्ना, सतेंद्र उर्फ भोलू, अमित उर्फ काले का आपराधिक इतिहास भी उजागर किया है। पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम की पीठ थपथपाकर उनकी हौसला अफजाई की है।

epmty
epmty
Top