विषाक्त भोजन खाने से मां-बेटे समेत परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु

विषाक्त भोजन खाने से मां-बेटे समेत परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सराय अकिल इलाके में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की की मृत्यु हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है।

थाना प्रभारी महेश मिश्र ने आज यहां बताया कि मंगलवार रात चकपिनहा गांव निवासी कन्धईलाल और परिजन के अन्य सदस्य खाना खाने के बाद सो गये थे। रात को अचानक उनके पेट में दर्द होने के साथ उलटी भी होने लगी। हालत बिगड़ने पर कंधईलाल की 65 वर्षीय मां शिवकली और कंधई लाल की 25 वर्षीय पत्नी सीमा देवी की घर में ही मृत्यु हो गई जबकि उसके पांच साल के पुत्र डीएम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि परिवार के दो सदस्यों कन्धई और सरिता को गंभीर हालात प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया विषाक्त भोजने के कारण इन लोगों की मृत्यु हुई है। इन लोगों ने सब्जी, चावल एवं पुराने आटे की रोटी खाई गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top