मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद- दो गिरफ्तार

मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद- दो गिरफ्तार

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मौके से 6 अवैध तमंचे, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस के अलावा अधबने तमंचे व इन्हें बनाने का सामान तथा उपकरण बरामद हुए हैं।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि जनपद की थाना हापुड़ देहात पुलिस की टीम में शामिल उपनिरीक्षक इंद्र कांत यादव, हेड कांस्टेबल दुलार प्रसाद, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल रंजीत सिंह और कांस्टेबल जयकरण ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पीरनगर सूदना के पास धनोरा कट के समीप चलाई जा रही अवैध तमंचा फैक्ट्री को बरामद किया है।


पुलिस ने मौके से फकरुदीन उर्फ फकरु पुत्र मुंशी खां निवासी बड़ला अहमदनगर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ तथा केशव त्यागी पुत्र विजय त्यागी गांव पीरनगर सूदना थाना हापुड़ देहात को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 315 बोर के छह तमंचे, दो जिंदा एवं एक खोखा कारतूस, 315 बोर के छह अधबने तमंचे, 7 स्प्रिंग, सौ पत्ती, एक सिलेंडर चिट बंदी, 13 लोहे की नाल, एक ड्रिल मशीन, एक ग्राइंडर, 15 ड्रिल बिट, 10 वेल्डिंग रॉड, 15 चाप लकड़ी तमंचे पर लगाने वाली, दो पत्ती ट्रैगर, एक आरी, एक हथौड़ी, एक प्लास, एक पेचकस, नट बोल्ट आदि सामान बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि दोनों शातिर अभियुक्तों से की गई पूछताछ के बाद पता चला है कि अवैध तमंचा फैक्ट्री चला रहे दोनों आरोपी कारखाने में बने तमंचे को 2500 रूपये से लेकर 3000 रूपये के बीच जनपद हापुड़, बुलंदशहर, और मेरठ आदि में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

epmty
epmty
Top