होमगार्ड पर जानलेवा हमला- ट्रामा सेंटर रेफर

होमगार्ड पर जानलेवा हमला- ट्रामा सेंटर रेफर
  • whatsapp
  • Telegram

बहराइच। अज्ञात बदमाशों ने होमगार्ड पर धारदार हथियारों से उस समय हमला कर दिया, जबकि वह अपने घर में सो रहा था। इस हमले में होमगार्ड के दाहिने कान पर गंभीर चोट लगी है। उसे उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

एसएसपी डाॅ. विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि बहराइच के थाना रामगांव के गांव मुद्दा चक निवासी 45 वर्षीय रामेश्वर विगत दिवस की रात्रि अपने घर पर सो रहे थे। इसी दौरान उन पर किसी ने हमला कर दिया। इस हमले में रामेश्वर के दाहिने कान पर गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि रामेश्वर के पुत्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। एसएसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि होमगार्ड के पुत्र द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल रामेश्वर होमगार्ड में तैनात है, लेकिन फिलहाल वह ड्यूटी पर तैनात नहीं था। पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि होमगार्ड को गोली मारी गई है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top