फरार चल रहा दस हजारी बदमाश एनकाउंटर में हुआ लंगड़ा

फरार चल रहा दस हजारी बदमाश एनकाउंटर में हुआ लंगड़ा

हापुड। तकरीबन 1 साल से पुलिस को छकाते हुए फरार चल रहे 10,000 रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से लंगड़ा हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, खोखा एवं जिंदा कारतूस, नकदी तथा बाइक बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हापुड़ देहात पुलिस ने तकरीबन 1 साल से फरार चल रहे 10000 रुपए के इनामी बदमाश को हापुड़ मेरठ बायपास धनौरा रोड पर गौशाला के पास चेकिंग अभियान चलाते हुए मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस के साथ मुठभेड़ उस समय हुई जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष आशीष कुमार, उप निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक इंद्र कांत यादव, ऐड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल विनीत, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल रामकुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल अक्षय कुमार ने बाइक पर सवार होकर आ रहे बदमाश को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया।

किंतु बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक मोड कर वहां से भागने लगा। पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में जाकर लगी, पुलिस ने घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान साजिद उर्फ चिंचू उर्फ शहादत पुत्र सोहराब निवासी कायस्थ वाड़ा थाना किठौर जनपद मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा 3600 रुपए की नगदी के अलावा बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

epmty
epmty
Top