साइबर ठगों ने हेडकांस्टेबल को झांसे में लेकर निकले रूपये - पहुंचे जेल

साइबर ठगों ने हेडकांस्टेबल को झांसे में लेकर निकले रूपये - पहुंचे जेल

मेरठ। साइबर ठगो का दुस्साहस अब इतना बढ़ गया हैं कि वे अब खाकी वर्दी वालों को भी नहीं बख्स रहे हैं। इस बार साइबर ठगो का शिकार मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक के दफ्तर में तैनात एक हेडकांस्टेबल बना। जिसे लाखों का इनाम का लालच देकर साइबर ठगो ने उसके खाते से 19 हजार रूपये चम्पत कर दिए। हेडकांस्टेबल ने खाते से रुपये निकलते ही इसकी शिकायत साइबर सेल और थाना टीपीनगर को दी । पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक के दफ्तर में तैनात हेडकांस्टेबल गजराज की पोस्टिंग है । हेडकांस्टेबल गजराज ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। जिसमें बताया कि उसका लाखों का इनाम निकला है और इनाम की धनराशि को लेने के लिए दिल्ली आना होगा। उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया जिसे गजराज ने साइबर ठगो को दे दिया। इसके बाद हेड कांस्टेबल गजरात के खाते से 19 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसकी जानकारी उसने एडीजी राजीव सब्बरवाल को दी। एडीजी ने साइबर सेल को मामले की जांच में लगाया।

साइबर सेल ने जांच के बाद पता लगाया कि हेडकांस्टेबल के खाते से रकम उड़ाने वाले आरोपी टीपी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले रजत और कुलदीप हैं। दोनों आरोपियों के घर टीपीनगर पुलिस पुलिस पहुंची और उनको गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध को कबूल कर लिया साथ ही कई अन्य घटनाओं की भी जानकारी दी । पुलिस को यह भी जानकारी पूछताछ में मिली कि दोनों आरोपियों ने शहर के कई एटीएम से भी लोगों के साथ हेराफेरी कर रकम निकाली है। टीपी नगर थाना इंस्पेक्टर रघुराज ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को इनाम निकलने का सांझा देकर उनके ओटीपी लेते थे और फिर उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे ।

epmty
epmty
Top