चार खातों से साइबर ठगों ने उड़ाये 92 लाख रुपये

चार खातों से साइबर ठगों ने उड़ाये 92 लाख रुपये

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चार खातों से साइबर ठगों ने कुल 71 बार में 92 लाख दस हजार रुपये निकाल लिये।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बी के अग्रवाल ने गुरुवार को बताया की जिले में राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के स्टेट बैंक आफ इंडिया राबर्ट्सगंज शाखा में संचालित चार खातो से साइबर ठगों ने 71 बार में कुल बानबे लाख दस हजार रुपये निकाल लिये हैं । पहली बार 16अक्टूबर को धनराशि निकाली गयी थी। लेखा प्रंबधक तौहीक आलम द्वारा अक्टूबर से दिसंबर माह का बैक समाधान विवरण बनाते समय देखा की कुछ लेनदेन फर्जी तरीके से हुए हैं जिसे पीएफएमएस पोर्टल एवं एडवाइस इशू रजिस्टर से मिलान किया गया तो उक्त लेनदेन जिला लेखा प्रंबधक व वरिष्ठ सहायक के स्तर से नहीं किया गया था।

लेखा प्रंबधक ने फर्जी तरीके से निकाली गई धनराशि की जानकारी तत्काल वरिष्ठ सहायक व उच्च अधिकारियों को दी गई । उच्च अधिकारियों के आदेश पर तत्काल स्टेट बैंक आफ इंडिया राबर्ट्सगंज शाखा के चारों खातों का लेनदेन होल्ड करा दिया गया। जिन खातों मे रुपये ट्रासफर हुए वो बिहार , पश्चिम बंगाल, आसाम व झारखंड राज्य में संचालित है। जिन खातो में रुपये ट्रासफर हुए हैं उन्हें भी सीज करा दिया गया है। इस मामले मे साईबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तहरीर मिली है। प्रथम दृष्टया मामला साइबर ठगी का दिख रहा है। ठगी एक लाख से उपर होने के नाते मिर्जापुर परिक्षेत्र में स्थित साइबर क्राइम पुलिस को सौंपा गया है।

epmty
epmty
Top