साइबर हेल्प सेंटर ने रकम कराई वापस- पीड़ितों के खिल उठे चेहरे

साइबर हेल्प सेंटर ने रकम कराई वापस- पीड़ितों के खिल उठे चेहरे

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में साइब हेल्प सेंटर ने पीड़ितों की रकम को साइबर ठंगों के चंगुल से निकालकर पीड़ितों के हाथों में सौंपी है। साइबर हेल्प सेंटर शेष राशि को भी वापस कराने का प्रयास कर रहा है। पीड़ितों ने अपनी रकम वापस पाकर पुलिस को थैंक्स बोला।

गौरतलब है कि शाजिद अली पुत्र सतार अली निवासी ग्राम किसोली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारम्भ किए गए सिंगल विंडो साइबर हैल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा बिल जमा करने के नाम पर आवेदक के बैंक खाते से 59,866/-रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में साइबर हेल्प सेन्टर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में पेयू व मोबी क्विक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक शाजिद अली उपरोक्त के खाते से निकाले गये 59,866/- रुपये में से धनराशि 49,999/- आज दिनांक 22.09.2022 को पीडित/आवेदक के बैंक खाते में वापस कराये गये। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराए जाने के प्रयास जारी हैं।

मालूम हो कि तालिब मौहम्मद पुत्र न्यामुददीन निवासी जानसठ, मुजफ्फरनगर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारम्भ किए गए सिंगल विंडो साइबर हैल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा लोन देने के नाम पर आवेदक के बैंक खाते से 35,500/-रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में साइबर हेल्प सेन्टर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में फोन पे को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक तालिब मौहम्मद उपरोक्त के खाते से निकाली गई सम्पूर्ण धनराशि 35,500/- रुपये आज दिनांक 22.09.2022 को पीडित/आवेदक के बैंक खाते में वापस कराई गई।

epmty
epmty
Top