पीड़ित कर सहारा बने साइबर हेल्प सेंटर ने कराए रुपए वापिस

पीड़ित कर सहारा बने साइबर हेल्प सेंटर ने कराए रुपए वापिस

मुजफ्फरनगर। पुलिस की ओर से तमाम जागरूकता फैलाने के बावजूद नागरिक साइबर ठगों के जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई उनके चंगुल में फंसा रहे हैं, लेकिन साइबर हेल्प सेंटर एक बार फिर से पीड़ित का सहारा बनते हुए 50 हजार रूपये की भारी-भरकम राशि उसके खाते में वापस करा दी है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कुटबा निवासी हरविंदर कुमार पुत्र सोमपाल सिंह के पास अज्ञात व्यक्ति ने मनी रिक्वेस्ट भेजकर उसके साथ 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। मोबाइल पर जब 60 हजार रूपये की राशि खाते से कटने का मैसेज आया तो पीडित को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। मैसेज आते ही पीड़ित के पांव तले की जमीन खिसक गई। हरविंदर कुमार ने इधर-उधर भाग दौड़ करने में समय व्यर्थ करने की बजाय सीधे साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी को अपनी पीड़ा बताई और कार्यवाही किए जाने की मांग की। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एयरटेल पेमेंट बैंक को इस साइबर फ्रॉड से अवगत कराया, जिसके चलते कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत 60 हजार रुपए की धनराशि में से 50 हजार रुपए की धनराशि आवेदक के खाते में वापिस करा दी। बाकी बची 10 हजार रुपए की धनराशि को वापस कराने के प्रयास साइबर हेल्प सेंटर अभी जारी रखे हुए हैं।

epmty
epmty
Top