साइबर हेल्प सेंटर ने आवेदक के रूपये कराये वापस

साइबर हेल्प सेंटर ने आवेदक के रूपये कराये वापस

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में साइबर हेल्प सेंटर ने साइबर ठगों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 50 हजार रूपये आवेदक के वापस कराये।

गौरतलब है कि आवेदक मौहम्मद अजीम पुत्र अलीम अहमद निवासी 315 साउथ खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आवेदक के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1 लाख रूपये की धनराशि की धोखाधडी कर शौपिंग कर ली गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अमेजन कम्पनी को फ्रॉड से अवगत कराकर 50 हजार रूपये की आंशिक धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया तथा शेष धनराशि के लिये प्रयास जारी हैं। आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।



epmty
epmty
Top