साइबर हेल्प सेंटर ने कराये लाखों रूपये वापस- आवेदकों ने जताया आभार

साइबर हेल्प सेंटर ने कराये लाखों रूपये वापस- आवेदकों ने जताया आभार

मुजफ्फरनगर। साइबर ठगों ने अलग-अलग माध्यमों से तीन लोगों से लाखों रूपये ठग लिये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में साइबर हेल्प सेंटर ने तीनों लोगों से ठगी गई रकम को वापस कराने का काम किया है। अपनी रकम वापस पाकर आवेदक प्रसन्न हुए और मुजफ्फरनगर पुलिस का धन्यवाद अदा किया।

गौरतलब है कि कि आवेदिका चुनमुन पुत्री रामकिशन निवासी अमर कालोनी थाना को0नगर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा यू0पी0आई0 के माध्यम से आवेदिका के खाते से 2,00,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एनपीसीआई व अन्य बैंक को फ्राड से अवगत कराकर 2,00,000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।


आवेदक दीपक कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी कस्बा व थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आवेदक के खाते से 52,181/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट व अन्य बैंक को फ्राड से अवगत कराकर 32,990/- रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदक सुशील कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी संगम कोठी के पास गांधी कालोनी, कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट के माध्यम से उनके खाते से 45,448/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेएटीएम व अन्य बैंक को फ्राड से अवगत कराकर 45,448/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।



epmty
epmty
Top