साइबर ठग के मंसूबों पर साइबर हेल्प सेंटर ने लगाया पलीता

साइबर ठग के मंसूबों पर साइबर हेल्प सेंटर ने लगाया पलीता

मुजफ्फरनगर। साइबर हेल्प सेंटर ने साइबर ठग के मंसूबों पर पानी फेरते हुए मनी रिक्वेस्ट भेजकर खाते से स्थानांतरित किए गए 7000 रूपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापिस करा दी है। पीड़ित ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर तत्काल कार्यवाही के लिए प्रभारी के प्रयासों की प्रशंसा की और मुक्तकंठ से पुलिस का धन्यवाद अदा किया।


दरअसल थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर निवासी मुकेश कुमार पुत्र महिपाल के पास एक साइबर ठग ने परिचित बनकर फोन करते हुए उसके साथ लच्छेदार बातें की। थोड़ी ही देर की बातों में मुकेश कुमार साइबर ठग के विश्वास में आ गया। इसी दौरान साइबर ठग ने मुकेश कुमार के पास एक मनी रिक्वेस्ट भेजी, जिसके चलते साइबर ठग ने मुकेश कुमार के खाते से अपने अकाउंट में 7000 रूपये ट्रांसफर करा लिए। पैसे ट्रांसफर होने का जैसे ही मैसेज मुकेश कुमार के मोबाइल पर आया तो उसे इस साइबर ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने इधर उधर भाग दौड़ करते हुए समय ना गंवाकर साइबर हेल्प सेंटर पहुंचना मुनासिब समझा। जिसके चलते मुकेश कुमार ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर मामले की जानकारी देते हुए सेंटर प्रभारी से मदद की गुहार लगाई। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने तुरंत ही तीन पत्ती स्टार को साइबर ठग की ओर से किए गए फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके चलते साइबर हेल्प सेंटर ने ठग के खाते से 7000 रूपये की समूची धनराशि पीड़ित मुकेश कुमार के खाते में वापस करा दी। रुपए वापस आने के बाद साइबर हेल्प सेंटर पहुंचे मुकेश कुमार ने सेंटर पर प्रभारी का शुक्रिया अदा किया और मदद के लिए पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

epmty
epmty
Top