साइबर सेल ने रूपये कराये वापस- पीड़ित ने व्यक्त किया आभार

साइबर सेल ने रूपये कराये वापस- पीड़ित ने व्यक्त किया आभार

शामली। एसएसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में जनपद की साइबर सेल की अगुवाई मे थाना झिंझाना पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र के माध्यम से त्वरित कार्यवाही का परिणाम है कि एक शिकायतकर्ता के बैक खाते से इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड कर डेबिट की गयी धनराशि मे से 44999/- रूपये वापस कराये।

गौरतलब है कि रजनी वर्मा पत्नी प्रदीप कुमार निवासी काका नगर थाना कोतवाली जनपद शामली ने सूचना दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से दिनांक 7 फरवरी 2022 को इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड करते हुए अवैध निकासी की गई है, जिसकी शिकायत उनके द्वारा थाना झिंझाना पर थी। थाना झिंझाना साइबर सेवा केन्द्र के द्वारा साइबर क्राइम सेल जनपद शामली के दिशा-निर्देश में कार्यवाही करते हुए 44999/- रुपये की धनराशि वापस करा दी गई है, जिसके लिये रजनी वर्मा एवं उनके पति प्रदीप कुमार द्वारा एसएसपी सुकीर्ति माधव, साइबर सेल एवं साइबर सेवा केन्द्र थाना झिंझाना का आभार व्यक्त किया गया। अज्ञात अपराधी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

epmty
epmty
Top