साइबर सेल बना सहारा-वापस कराए हजारों रुपए

साइबर सेल बना सहारा-वापस कराए हजारों रुपए

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस की साइबर सेल लगातार लोगों का सहारा बनते हुए ठगी गई उनकी गाढी कमाई को वापिस करवा रही है। साइबर हेल्प सेंटर ने एक पीड़ित की मदद को आगे आते हुए उससे ठगे गई 18000 रूपये की संपूर्ण धनराशि वापस कराने में सफलता प्राप्त की है।

दरअसल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जसवंत पुरी निवासी मोहम्मद शमीम को साइबर ठग ने जान पहचान बनाकर मनी रिक्वेस्ट भेज दी थी। साइबर ठग के इरादो से अनजान मोहम्मद शमीम ने जैसे ही भेजी गई मनी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया वैसे ही उसके खाते से 18000 रूपये की धनराशि मनी रिक्वेस्ट भेजने वाले ठग के खाते में स्थानांतरित हो गई। जैसे ही रुपए स्थानांतरण होने का शमीम के मोबाइल पर मैसेज आया तो उसे देखते ही उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

शमीम ने बिना किसी घबराहट के सीधे साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी से सारी बात बताई और उनसे कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक को शमीम के साथ हुए फ्रॉड से अवगत कराया। बैंक की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत 18000 रूपये की संपूर्ण धनराशि पीड़ित मोहम्मद शमीम के खाते में वापस आ गई।

संपूर्ण धनराशि वापस आने से प्रफुल्लित हुआ शमीम अहमद सीधा साइबर हेल्प सेंटर पहुंचा और प्रभारी को कृत कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Story
epmty
epmty
Top