साइबर सेल बनी सहारा- वापिस कराएं तकरीबन 19 लाख रुपए

साइबर सेल बनी सहारा- वापिस कराएं तकरीबन 19 लाख रुपए

मुजफ्फरनगर। आमतौर पर कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं उसका खुदा सहारा होता है, लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराधियों का निशाना बनकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे लोगों के लिए पुलिस की साइबर सेल सहारा बनते हुए उनकी मेहनत की कमाई को धोखेबाजों के हलक से निकालकर पीड़ितों को वापिस दिला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से साइबर अपराधियों तथा साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत साइबर सेल मुजफ्फरनगर ने चार पीड़ितों के 1880 724 रुपए उनके खातों में वापस कराने में सफलता हासिल की है।


पहले मामले में आवेदिका शाहीना परवीन पत्नी अकरम निवासी संभलहेडा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था कि अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा खाते में पैसे डालने के नाम पर उनके खाते से 17,00,000/- रुपये की धोखाधडी की गयी है। पीडिता द्वारा इस धनराशि को लोन पर लिया गया था। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदिका उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 17,00,000/- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया।

इसी तरह दूसरे मामले में आवेदक रवि कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मौहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 91,000/- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 91,000/- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया। साइबर फ्राड की तीसरी घटना में आवेदक जीशान पुत्र नजाकत अली निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 70,000/- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 70,000/- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया।

साइबर ठगी की चौथे मामले में आवेदक अख्तर आलम पुत्र मौहम्मद आलम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 19,724/- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि 19,724/- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपदवासियों से कहा है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधडी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल 9454401617 से सम्पर्क करें।

epmty
epmty
Top