टेबल फैन को खिसकाने से लगा करंट- गवां दी जान

टेबल फैन को खिसकाने से लगा करंट- गवां  दी जान
  • whatsapp
  • Telegram

ललितपुर। उत्तरप्रदेश में ललितपुर के सौजना थानाक्षेत्र में शनिवार को एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि थाना सौजना क्षेत्र के ग्राम बंगरुआ निवासी दयाचंद अहिरवार की पत्नी शगुन अहिरवार(41) की मौत करंट लगने से हुई है। शगुन ने दोपहर अपने घर पर टेबल फैन को खिसकाने का प्रयास किया जिसके वायर में कहीं कोई कट था, जिसके कारण महिला करंट की चपेट में आ गई और अचेत होकर गिर पड़ी।

यह देखकर महिला के पति दयाचंद ने उसे बचाने का प्रयास किया और जैसे ही उसने पंखे की डोरी पकड़ी तो उसे भी जोरदार करंट लगा और वह छिटक कर दूर जा गिरा लेकिन गनीमत यह रही कि दयाचंद हताहत नहीं हुआ। इसके बाद 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से शगुन को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top