एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर- पुलिस को भी लगी गोली

एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर- पुलिस को भी लगी गोली

हापुड़। जिला मुख्यालय पर कचहरी गेट के सामने पिछले साल की 18 अगस्त को दिनदहाड़े पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाले 100000 रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। सिर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए बदमाश समेत 100000 रुपए के एक अन्य इनामी बदमाश को एसओजी की टीम द्वारा शनिवार की देर रात हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया गया था।

रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया है कि जनपद एसओजी टीम हरियाणा के रेवाड़ी से 1-1 लाख रुपए के दो इनामी बदमाशों को शनिवार की देर रात गिरफ्तार करके लाई थी‌ रविवार की दोपहर के समय जब दोनों बदमाशों को पिछले साल की 16 अगस्त को हुए लखन हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के पूठा हुसैनपुर मार्ग स्थित एक नलकूप पर पहुंची थी।

जहां एक बदमाश ने हेड कांस्टेबल रविंद्र की पिस्टल छीन ली और एसओजी प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह पर चला दी। गोली लगने से निरीक्षक घायल हो गए। पुलिस पर जानलेवा हमला करके भाग रहे दोनों बदमाशों के खिलाफ जब पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई तो गौतम बुध नगर के दादरी क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख का रहने वाला मनोज भाटी घायल हो गया। घायल हुए निरीक्षक एवं बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मनोज भाटी को मृत घोषित कर दिया है। दूसरा गिरफ्तार बदमाश हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के भैंसरावली का रहने वाला अंकित है जो पुलिस की मुस्तैदी के चलते मौके से भागने में कामयाब नहीं हो सका है।

epmty
epmty
Top