अपराधियों ने होमगार्ड जवान को मारी गोली

अपराधियों ने होमगार्ड जवान को मारी गोली
  • whatsapp
  • Telegram

छपरा। बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गृह रक्षा वाहिनी के एक जवान को गोली मारकर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि मंडल कारा छपरा के मुख्य गेट पर होमगार्ड का जवान रामाशंकर यादव सोमवार की देर रात को ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान अपराधियों ने मंडल कारा के मुख्य गेट पर गोलियां चलाई। इस घटना में रामाशंकर यादव घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मंडल कारा के जवानों ने उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस बीच छपरा सदर अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, जवान रामाशंकर यादव के पैर एवं हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top