ब्लैकमेलिंग मामले में चार पुलिस कर्मचारी सहित पांच आरोपियों पर अपराध दर्ज

ब्लैकमेलिंग मामले में चार पुलिस कर्मचारी सहित पांच आरोपियों पर अपराध दर्ज

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक महिला के साथ मिलकर हनीट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेलिंग करने के मामले में बर्खास्त उप निरीक्षक जय नलवाया सहित चार पुलिस कर्मचारियों और एक महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने आज बताया कोतवाली थाने में कल रात्रि उप निरीक्षक जय नलवाया, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज शर्मा, आरक्षक ताराचंद जाटव और एक अन्य महिला सुनीता ठाकुर के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। हालांकि आज देर शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

कोतवाली थाने में पदस्थ इन पुलिस कर्मचारियों द्वारा एक महिला के साथ मिलकर हनीट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेलिंग करने का मामला लगभग एक माह पूर्व प्रकाश में आया था। इसके बाद पुलिस द्वारा पहले इन्हें निलंबित किया गया और बाद में बर्खास्त कर दिया गया था।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top