ब्लाइंड मर्डर -प्रेमिका के चक्कर में पति ने ही की थी पत्नी की हत्या

ब्लाइंड मर्डर -प्रेमिका के चक्कर में पति ने ही की थी पत्नी की हत्या

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार की अगुवाई में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्यारोपी नव विवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया है। नवविवाहिता पत्नी की हत्या प्रेमिका के प्रेम जाल में फंसकर पति द्वारा ही गंगनहर में धक्का देकर की गई थी।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मार्च माह की 26 तारीख को अंबिका नामक महिला गुम हो गई थी। जिस के संबंध में परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने गुम हुई महिला की खोजबीन शुरू की। लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। इसी बीच गुम हुई महिला के परिजनों को आशंका हुई कि शायद अंबिका मर चुकी है।

उन्होंने इस सिलसिले में एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार से भेंट की और उन्हें अपनी आशंका से अवगत कराया। एसएसपी ने परिजनों की बात पर विश्वास करते हुए इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने का आदेश देते हुए उप निरीक्षक हरविंदर मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए उसे इस मामले का खुलासा करने का जिम्मा सौंपा। एसएसपी द्वारा गठित की गई टीम ने दिन-रात कठिन परिश्रम करते हुए मंगलवार को महिला की गुमशुदगी पर महीनों से पड़े रहस्य के पर्दे को उठा दिया।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने लापता हुई महिला के पति अजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। मथुरा जनपद के थाना महावन क्षेत्र के गांव बंदी के रहने वाले अजय प्रताप सिंह की शादी फिरोजाबाद की अंबिका से हुई थी। परंतु वह किसी अन्य युवती के साथ बेपनाह मोहब्बत करता था। शादी हो जाने के बाद अजय प्रताप सिंह ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसके चलते वह अपनी पत्नी को मंगलसूत्र दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गया और जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर के समीप से होकर बहने वाली गंग नहर में धक्का देकर चला गया।

फिरोजाबाद पुलिस अंबिका के परिजनों को लेकर मुरादनगर गई और अंबिका के कपड़ों और अंगूठी की मदद से उसकी पहचान की गई। सभी साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिये गये पत्नी हंता अजय प्रताप सिंह को लिखापढी करने के बाद जेल भेज दिया है। एसएसपी अजय कुमार ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली टीम को 20000 रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

epmty
epmty
Top