गो हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा- किया गिरफ्तार

बुलंदशहर। कुख्यात अंतर्जनपदीय गौ हत्यारों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग की चपेट में आकर कुख्यात गौ हत्यारा जमील पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया है। पुलिस ने घायल हुए गौ हत्यारे को गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के हत्थे चढ़े गौ हत्यारे के पास में अवैध असलहा, कारतूस, एक बाइक, दो जीवित गोवंश तथा गौ हत्या के उपकरण बरामद किए गए हैं।
रविवार को कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया है कि आज तड़के असनावर गौशाला के पास पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौ हत्यारे गौ हत्या की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गौ हत्यारों की घेराबंदी कर ली। पुलिस के हाथों खुद को घिरता हुआ देखकर दो बदमाश बाइक तथा चार अन्य बदमाश कार में सवार होकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे।
गौ हत्यारों की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आने से पुलिस दल बाल-बाल बचा। पुलिस दल ने स्वयं का बचाव करते हुए मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस दल ने असनावर गौशाला के पास आम के बाग से गिरफ्तार कर लिया। बाइक पर बैठा एक बदमाश पैदल तथा चार अन्य कार में सवार होकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में कामयाब रहे।
पकड़े गए बदमाश की पहचान जमीन पुत्र जान मोहम्मद निवासी गांव देहरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ हाल पता मजीपुरा थाना हापुड़ नगर के रूप में हुई है।