चेकिंग मे नही दे सका ढाई लाख का हिसाब किताब- पुलिस ने जब्त कर लिए रुपए

चेकिंग मे नही दे सका ढाई लाख का हिसाब किताब- पुलिस ने जब्त कर लिए रुपए

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत पैसों का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एफएसटी एवं थाना चरथावल पुलिस की संयुक्त टीम ने कार में सवार होकर जा रहे व्यक्ति से ढाई लाख रुपए बरामद किए। रूपयों का कोई हिसाब किताब नहीं दे पानी पर पुलिस ने उक्त धनराशि को अपने कब्जे में कर लिया है।

शनिवार कोआगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहिता के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्य नारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव तथा प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह थाना चरथावल के कुशल नेतृत्व में एफ.एस.टी. टीम के स्टेटिक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार तथा थाना चरथावल पुलिस के उ0नि0 राजू सिंह, का0 दिलीप कुमार, का0 राहुल कुमार द्वारा बिरालसी चौकी के पास गंगनहर पटरी पर वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान एक महेन्द्रा पिक-अप नंबर यूपी 12 सीटी 2453 को चौकिंग हेतु रोका गया तथा सघन तलाशी ली गयी तो पिक-अप गाड़ी से 2,50,000/- रुपये मिले। पिक-अप गाड़ी मे सवार व्यक्ति फैजान पुत्र नौशाद निवासी पुरानी सब्जी मण्ड़ी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि के स्रोत से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एफ.एस.टी. टीम व थाना चरथावल पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

epmty
epmty
Top