त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को मांगा सहयोग-पुलिस ने दी यह हिदायत

त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को मांगा सहयोग-पुलिस ने दी यह हिदायत

मुजफ्फरनगर। ईद-उल-जुहा के अलावा श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से बुलाई गई शांति समिति की बैठक में इन त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपदवासियों का सहयोग मांगा गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अराजक तत्वों को यह भी चेतावनी दी गई कि अगर किसी ने भी जनपद की कानून व्यवस्था और शांति को बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस चौतरफा कड़ी निगरानी रखेगी।


बुधवार को शहर के थाना सिविल लाइन पर आगामी ईद के त्यौहार एवं श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल संपन्न कराने और इस दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को सुदृढ़ रखने तथा जिले भर में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी द्वारा पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।

बैठक में शामिल हुए गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपील की गई कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए जनपद भर में शांति व्यवस्था को बनाए रखें और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों अथवा किसी भी प्रकार की आपराधिक या अवांछित गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन को देना सुनिश्चित करें।


पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपदवासियों का आह्वान किया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। बल्कि ऐसा मामला संज्ञान में आने पर उसकी पुष्टि उच्चाधिकारियों के माध्यम से करें और जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।

इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से यह भी दो टूक चेतावनी दी गई कि यदि अराजक तत्वों द्वारा जिले भर में कहीं भी शांति बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

epmty
epmty
Top