लड़ा चुनाव-हो गया कर्जदार-प्रधान ने कर डाली एक करोड़ की चोरी

लड़ा चुनाव-हो गया कर्जदार-प्रधान ने कर डाली एक करोड़ की चोरी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र से 3 दिन पहले लापता हुए बल्लमपुर के ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव के ही एक परिचित के घर में 25 लाख रुपए की नगदी और डेढ़ किलो सोना चोरी करने का आरोप प्रधान के ऊपर लगा है। जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। इस मामले में दूसरा आरोपी ग्राम प्रधान का भाई अभी फरार है।

सोमवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लमपुर के ग्राम प्रधान ने पुलिस और अन्य लोगों को गुमराह करने के इरादे से अपना अपहरण हो जाने की झूठी कहानी अपने भाई के साथ मिलकर गढी थी। पूछताछ में ग्राम प्रधान ने बताया है कि प्रधान का चुनाव लड़ने के दौरान उसका काफी पैसा खर्च हो गया था। जब काम नहीं चला तो उसने कर्जे पर पैसा लिया। जिसके चलते उसके ऊपर काफी उधारी हो गई थी। कर्जा देने वालों का जब उधार चुकाने का दबाब बढा तो उसने गांव के ही एक परिचित के परिवार में चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रेमनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने ग्राम प्रधान संतोष राय को बल्लमपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर 2500000 रुपए की नगदी और डेढ़ किलो सोना भी बरामद कर लिया है। बरामद किए गए सोने की कीमत तकरीबन 7500000 रूपये आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक घटना में ग्राम प्रधान का भाई अरविंद भी शामिल था, जो फिलहाल फरार है। पुलिस को ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रधान का चुनाव लड़ने के दौरान उसका काफी पैसा खर्च हो गया था। इसी कारण उसने गांव के ही परिचित परिवार में चोरी की घटना को अंजाम दिया। गांव की रहने वाली नीता राय के घर में बहाने से घुसा ग्राम प्रधान वहां से नकदी और सोना लेकर फरार हो गया। बाद में अपने अपहरण की झूठी कहानी फैला दी। दूसरी तरफ अनीता ने ग्राम प्रधान और उसके भाई पर शक जाहिर करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रधान की गिरफ्तारी के बाद पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई है। इस मामले का खुलासा 48 घंटे के भीतर करने वाली टीम को 25000 रूपये का इनाम भी दिया गया है।

epmty
epmty
Top