बदमाशों की फायरिंग में सिपाही को लगी गोली- गौ तस्कर भी हुआ लंगड़ा

बदमाशों की फायरिंग में सिपाही को लगी गोली- गौ तस्कर भी हुआ लंगड़ा

जौनपुर। चेकिंग कर रही पुलिस की 3 गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आकर सिपाही हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौ तस्कर पैर में गोली लगने से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जौनपुर पुलिस को बीती देर रात सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर खुटहन इलाके के सलहदीपुर गांव के पास इकट्ठा हुए हैं। मुखबिर की इस जानकारी के बाद सराय ख्वाजा और खुटहन थाने की पुलिस टीम बदमाशों की घेराबंदी करने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही गौ तस्करों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी।

बदमाशों की गोली हाथ में लगने से कांस्टेबल आशीष यादव घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब फायरिंग की तो वह गौ तस्कर रुस्तम के दाहिने पैर में जा गिरी लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल हुए सिपाही एवं गौ तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गौ तस्कर को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने बाद में भागदौड़ करते हुए घायल हुए गौ तस्कर के साथी रियाज एवं शाहनवाज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

epmty
epmty
Top