हथियार गायब होने के मामले में कांस्टेबल निलंबित

हथियार गायब होने के मामले में कांस्टेबल निलंबित

अगरतला। त्रिपुरा पुलिस ने 26 जुलाई की रात गोमती जिले के अंपी बाजार में पुलिस कांस्टेबल के पास से एसएलआर रायफल खोने के मामले में एक सिपाही को निलंबित कर, दो एसपीओ, सिविल पुलिस स्वयंसेवक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पुलिस घटना के तीन दिन बाद भी आसपास के जंगलों और बस्तियों में तलाशी के बावजूद हथियार का पता नहीं लगा पाई।

पुलिस का कहना है कि खोए हुए हथियार का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय बदमाशों और आतंकवादियों के इसमें शामिल होने की संभावना से इन्कार नहीं किया। कथित तौर पर ड्यूटी के दौरान कॉस्टेबल सुब्रियल उचुई अम्पी बाजार के एक सुनसान शेड में सो गए थे। इस दौरान उनके साथ दो एसपीओ भी ड्यूटी पर थे। जब वह जागे तो उनके पास सर्विस हथियार नहीं था, इसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस स्टेशन को दी गई।

अम्पीनगर पुलिस और टीएसआर ने पिछले तीन दिनों से इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है, लेकिन अभी तक रायफल का कोई सुराग नहीं मिला है। विभाग ने ड्यूटी में लापरवाही को लेकर कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था और एसपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top