जान हथेली पर रखकर कांस्टेबल ने बचाई बुजुर्गों की जिंदगी

जान हथेली पर रखकर कांस्टेबल ने बचाई बुजुर्गों की जिंदगी

नई दिल्ली। खाकी जहां दिन-प्रतिदिन अपराधियों को अरेस्ट कर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है, वहीं इससे इतर मानवता की नई मिसालें पेश कर रही है और जांबाजी के भी नए रिकाॅर्ड कायम कर रही है। ऐसा ही जांबाज कारनामा कर दिखाया साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने में तैनात सिपाही ने। उक्त सिपाही ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आग के कारण घर में फंसे बुजुर्गों को बाहर निकाला।



जानकारी के अनुसार ग्रेटर कैलाश की संजय काॅलोनी स्थित एक घर में अचानक आग लग गई। उक्त घर में लगभग 90 वर्षीय दो बुजुर्ग सिपाही रहते थे, जो कि आग के कारण घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। मामले की जानकारी जब थाने पर पहुंची, तो सिपाही कैलाश तुरंत मौके पर पहुंच गया। सिपाही ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आग की लपटों के बीच अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे दोनों वृद्ध लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाला। मामले की जानकारी जब अफसरों को लगी, तो वे भी सिपाही की तारीफ किये बिना नहीं रह सके। डीसीपी साउथ दिल्ली ने स्वयं अपने ट्वीटर हैंडिल से बहादुर सिपाही की फोटो पोस्ट की है।

खाकी जहां अपराधों को कंट्रोल करने में लगी हुई है, वहीं मानवता का परिचय देते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर नागरिकों की जान बचा रही है। जिस प्रकार से सिपाही विक्रम ने आज बुजुर्गों की जान बचाई, वह काबिले तारीफ है। अगर वह समय से रिस्क लेते हुए बुजुर्गों की जान न बचाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसे सिपाही पुलिस विभाग का गौरव हैं।

epmty
epmty
Top