साजिश नाकामः जम्मू में मिली 30 फुट गहरी सुरंग

साजिश नाकामः जम्मू में मिली 30 फुट गहरी सुरंग
  • whatsapp
  • Telegram

जम्मू। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसफ ने जम्मू में एंटी टनलिंग ड्राईव के दौरान 150 मीटर लम्बी और 30 फीट गहरी सुरंग का पता लगाया है। बीएसएफ द्वारा पिछले छह महीनों में यह क्षेत्र में खोजी गई 10वीं सुरंग है। सुरंग का पता लगाते हुए बीएसएफ ने घुसपैठ की साजिश को एक बार फिर से नाकाम कर दिया है।


जम्मू कश्मीर में बीएसएफ लगातार आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने में लगी हुई है। वहीं बाॅर्डर पर भी दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। बताया जाता है कि बीएसएफ को विशिष्ट खुफिया इकाई द्वारा गोपनीय सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर बीएसएफ की टुकड़ियों ने जम्मू के पनसार इलाके में एंटी टनलिंग ड्राईव की। इस ड्राईव के दौरान बीएसएफ के जवानों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। बीएसएफ ने 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी सुरंग का पता लगाया। यह सुरंग जम्मू के पंसार इलाके में बीपी नं. 14 से 15 के बीच मौजूद है। पूरे जम्मू क्षेत्र में ये 10वीं सुरंग है, जिसका बीएसएफ ने पिछले 6 महीने में पता लगाया है।





  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top