मुबारकपुर में हलवाई की गोली मारकर हत्या

मुबारकपुर में हलवाई की गोली मारकर हत्या
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र में मुबारकपुर निवासी एक हलवाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजू शुक्रवार को इलाके के फिरोजपुर गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गया था। वह देर रात करीब दो बजे वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह मुबारकपुर गांव के पास पहुंचा बाइक सवार दो हमलावरों ने उसे गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर परिजन ग्रामिणों की मदद से राजू को जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण पता नहीं चल सका। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।



वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top