कमिश्नर का पुलिस को फरमान- वर्दी में ना दिखाएं REEL वाला टैलेंट

कमिश्नर का पुलिस को फरमान- वर्दी में ना दिखाएं REEL वाला टैलेंट
  • whatsapp
  • Telegram

बेंगलुरु। पुलिस कमिश्नर ने वर्दी पहनकर REEL बनाने वाले पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि वह REEL के माध्यम से अपना टैलेंट दिखाने में वर्दी का इस्तेमाल नहीं करें।

मंगलवार को बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने ड्यूटी के दौरान वर्दी में REEL बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले पुलिस कर्मियों को सख्त चेतावनी जारी की है।

पुलिस कर्मियों द्वारा REEL और शॉर्टस बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की कई शिकायतों के बाद बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद की ओर से वार्निंग देते हुए कहा गया है कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी REEL के माध्यम से वर्दी में अपना टैलेंट दिखाता हुआ मिला तो उसकी इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top