रामचरितमानस पर टिप्पणी- स्वामी प्रसाद एवं चंद्रशेखर पर एफआईआर

रामचरितमानस पर टिप्पणी- स्वामी प्रसाद एवं चंद्रशेखर पर एफआईआर

चित्रकूट। हिंदू समुदाय के पवित्र धार्मिक ग्रंथ श्रीरामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के प्रति लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य एवं चंद्रशेखर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पार्ट-1 सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मौजूदा सपा नेता एवं एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से श्री रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान के बाद से लोगों में पूर्व मंत्री के खिलाफ उबाल आया हुआ है।

समूचे प्रदेश में प्रदर्शन कर बयानवीर स्वामी प्रसाद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए राजापुर कोतवाली पहुंचे चित्रकूट ए कल्चर हेरिटेज के संस्थापक अनुज हनुमत एवं सैकड़ों राजापुर वासियों ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी थी। देर रात तक जब मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो प्रदर्शनकारियों ने एफआईआर लिखने की मांग को लेकर थाने में ही धरना शुरू कर दिया था। बाद में मामला सुलटता हुआ नहीं दे पुलिस पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

epmty
epmty
Top