DG जेल का सराहनीय प्रयास- बंदियों में हुआ मुकाबला- बसंत पंचमी की सौगात

DG जेल का सराहनीय प्रयास- बंदियों में हुआ मुकाबला- बसंत पंचमी की सौगात

लखनऊ। डीजी जेल आनंद कुमार ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सराहनीय पहल की है। उनके निर्देशानुसार प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों के लिए विभिन्न स्वास्थ्यवर्धक व मनोरंजक प्रतियोगिताओं की तीन दिवसीय श्रृंखला का श्रीगणेश किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर बंदियों के चेहरों पर खुशी आ गई। जेल के बंदियों और स्टाफ के लोगों के लिए खेलकूद गतिविधियों, चित्रकला प्रतियोगिताओं, निबंध लेखन, नाटक, गीत संगीत, पोस्टर प्रदर्शनी आदि की श्रृंखला शुरू हो गई है, जो कि तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिताओं के समापन पर विजेता बंदियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया जायेगा।


बसंत पंचमी ऐसा महान पर्व है, जो ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना होती है। इससे इतर बसंत पंचमी हरियाली का आगमन है। इस दिन से पतझड़ का खात्मा होना शुरू हो जाता है और हरियाली का दौर शुरू हो जाता है। पेड़ों पर नई कोंपलें फूटने लगती है। प्रकृति हरी-भरी हो जाती है। बसंत पंचमी खुशी के आगमन का प्रतीक है। डीजी जेल आनंद कुमार ने बसंत पंचमी की खुशियां जेल में बंद बंदियों के बीच बांटने के लिए अनूठी पहल की है। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि जेल दिवस कार्यक्रमों का आयोजन बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ही किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को जहां स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना है, वहीं इसके जरिये उनको अवसाद से भी बचाया जा सकता है। खेलकूद और सृजनात्मक गतिविधियों में प्रतिभाग करने से बंदियों को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और उनमें समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होगा। इसके साथ ही वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे और समाज की मुख्यधारा में एक जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से पुनर्वासित होने के लिए तैयार हो सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जेलों में निरूद्ध महिला बंदी और उनके साथ जेल मैनुअल के नियमों के अनुरूप निरुद्ध 6 वर्ष तक के बच्चे भी जेल दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मना रहे हैं। जेलों में आज के दिन विशेष प्रकार के भोजन की व्यवस्थाएं की गई हैं। तीन दिवसीय जेल दिवस समारोहों के समापन पर जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।

epmty
epmty
Top